बिहार-
सोलर लाईट्स के नियमित मेंटेनेंस की भी होगी व्यवस्था –
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने- 7 निश्चय-2 के अंतर्गत ग्रामीण सोलर स्ट्रीट लाईट योजना का शुभारंभ किया, इस योजना के तहत ग्रामीण क्षेत्रों के 1,09,647 वार्डों में 11,77,080 सोलर स्ट्रीट लाईट के अधिष्ठापन का कार्य होगा. प्रति वार्ड 10 सोलर स्ट्रीट लाईट तथा राज्य के सभी 8061 पंचायतों में स्कूल, आंगनबाड़ी केंद्र, हेल्थ सेंटर, पंचायत सरकार भवन, धार्मिक स्थल आदि सार्वजनिक स्थलों पर 10 अतिरिक्त सोलर स्ट्रीट लाईट का अधिष्ठापन होगा !
इस योजना के सफल क्रियान्वयन से ग्रामीण क्षेत्रों में रात्रि में स्ट्रीट लाइट की व्यवस्था होगी जिससे लोगों को काफी सुविधा होगी।
पटना से जन तक न्यूज संवाददाता- धनंजय सिंह राजपूत की रिपोर्ट
#CM nitish kumar #cm of bihar #bihar news #patna news #Jan Tak News #patna jan Tak news # ministry of bihar # ministry of panchayati #bihar panchayati #बिहार पंचायती राज्य #solar strit light #solar plant of bihar #CMO of bihar