आरा शहर मिल रोड में भारतीय जन औषधी केंद्र खोला गया,इस केंद्र के खोलने का मेन मकसद सेवा और रोजगार है। जरूरत मंदों को दवा 50 से लेकर 90 प्रतिशत तक के कम कीमत पर दी जायेगी इस तरह की सुविधा से आर्थिक रूप से सेवा का अवसर प्राप्त होगा। इस जन औषधि केंद्र का उदघाटन एमएलसी (MLC) राधा चरण सेठ एवं भारतीय जन औषधि परियोजना के नोडल अफसर अशोक द्विवेदी ने संयुक्त रूप से किया ।
MLC ने शहर वसियों को कम कीमत पर जेनरिक दवा उपलब्ध होने पर प्रसन्न्ता व्यक्त की ! इस केंद्र के संचालनकर्ता अनिल कुमार पांडेय के अनुसार लोगों को को सेवा देने के साथ साथ रोजगार के क्षेत्र में भी आत्मनिर्भर बनाना भी है। इस उदघाटन के अवसर पर जय प्रकाश,ओमप्रकाश, सुधांशु मिश्रा, राहुल प्रसाद,वंशीधर ओझा, कुमार गौरव, प्रियरंजन, ऋषिका,कृष्णा, डॉक्टर बी प्रसाद, संजीव रंजन, डॉक्टर एमएस द्विवेदी एवं अन्य सेवा कर्मी उपस्थित थे-
जन तक न्यूज संवाददाता-अनुज कुमार की रिपोर्ट