Search
Close this search box.

become an author

Search
Close this search box.

भारत पाकिस्तान के बाद श्रीलंका से भी बुरी तरह पराजित हुआ

Share this Article

एशिया कप में श्रीलंका ने भारत को  सुपर 4 के मुकाबले में छह विकेट से हराकर भारत को फाइनल में जाने का रास्ता लगभग बन्द कर दिया है।  भारत ने श्रीलंका को 174 रनों के जीत का टारगेट दिया था- जिसे श्रीलंका ने 6 विकेट शेष रहते बना लिया !

फ़ाइल-फ़ोटो

बताते चलें इसके पहले भारत जब पाकिस्तान से हारी थी तो फैन्स ने इंडियन टीम को काफी ट्रोल किया था,हलाकि ये संभावना व्यक्त की जा रही थी कि टीम इंडिया श्रीलंका को हराकर वैसे ट्रोल करने वाले लोगों को जरूर बतायेगी की भारतीय टीम कभी भी पाशा पलट सकती है , लेकिन ये संभावना महज सिर्फ एक सम्भावना ही रह गया – श्रीलंका से हारने के बाद एशिया कप से बाहर होना भारतीय टीम का लगभग तय हो चुका है.

फ़ाइल-फोटो

#asia cup #bharat pakistan match #asia cup 2022 #india pakistan match #world cup2022 #asia cup 2022

Jan Tak News
Author: Jan Tak News

Leave a Comment