Search
Close this search box.

become an author

Search
Close this search box.

केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह की बेटी सुहासिनी ने राफ्टिंग में नया इतिहास बनाया

Share this Article

जोधपुर ,राजस्थान

जोधपुर से जनतक न्यूज संवाददाता -अजित सिंह यादव की रिपोर्ट

जोधपुर की बेटी सुहासिनी शेखावत ने एक नया कीर्तिमान अपने नाम किया है ! सुहासिनी ने गंगा,ब्रह्मपुत्र और सिंधु नदी के दुर्गम ऊंचे स्थानों पर जहाँ ऑक्सीजन की बहुत कमी और खतरनाक चट्टानें होती है, इस राफ्टिंग मिशन को एक बार मे पूरा कर लेना किसी चुनौती से कम नही होता है ,लेकिन राजस्थान की इस बेटी ने ऐसा एक बार की यात्रा में ही कर दिखाया है ! सुहानी शेखावत ने सिन्धु नदी पर इंडस कॉलिंग अभियान का लीड करते हुए सिन्धु नदी पर अब तक का सबसे लंबा राफ्टिंग सफर पूरा किया है ,इसके साथ ही ऐसा करने वाली वो पहली महिला बन गयी है! इससे पहले भी सुहासिनी ने गँगा यात्रा करके देशभर मे ख्याति अर्जित की थी। सुहानी का ये सफर भारत चीन बॉर्डर मानेसर से प्रारंभ हुआ और भारत पाक बॉर्डर कारगिल के पास समाप्त हुआ !

राफ्टिंग मिशन में सुहानी अपने टीम के साथ – फोटो सोशल मीडिया
सुहानी अपने पेरेंट्स के साथ-फोटो सोशल मीडिया

केंद्रीय जल मंत्री और जोधपुर सांसद- गजेन्द्र सिंह शेखावत की बेटी है राफ्टिंग चेम्पियन सुहानी शेखावत

केंद्रीय मंत्री -गजेंद्र सिंह शेखावत का ट्विटर पोस्ट

बताते चलें कि केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत की लाडली बेटी है, राजस्थान की सुहानी शेखावत । अपने बेटी के इस कामयाबी से गजेंद्र सिंह काफी खुश थे उन्होंने अपने बेटी की इस कामयाबी को ट्वीट कर कर बताया उन्होंने लिखा कि मेरी बेटी ने गंगा ,ब्रह्मपुत्र और सिन्धु नदी के दुर्गम स्थानों पर राफ्टिंग मिशन पूरा कर देश का नाम रौशन किया है !

#Jal Shakti Ministry #water policy #water resources #jal jeevan mission #potable water #drinking water #tap water #Gajendra Singh Shekhawat #Department of Water Resources #Namami Gange #clean Ganga #River Development #Ganga Rejuvenation #Optimal sustainable development #irrigation #flood control and multi-purpose projects #rivers Ganga #Brahmaputra Indus Water Treaty #Rajya Sabha #RST #Rajya Sabha TV #jan tak news rajsthan #jantak.in #jan tak news india #केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत #doughter of gajendra singh #suhani shekhawat doughter of gajendra singh #सुहानी शेखावत

Jan Tak News
Author: Jan Tak News

Leave a Comment