देश,भारत
क्रिकेट: भारत और पाकिस्तान का एक ऐसा क्रिकेट मैच होता है, जिस मैच का बेसब्री से इंतजार दोनों देश के क्रिकेट प्रेमियों को रहता है ,इसलिये दोनों देश के फैंस होने वाले हर मैच को सांसे थाम कर देखते हैं। माहौल ही ऐसा बन जाता है जो क्रिकेट नहीं भी देखता वह भी इस मैच को सांसे थाम कर देखता है। हालांकि दोनों देश के राजनैतिक रिश्तों में कड़वाहट के चलते द्विपक्षीय सीरीज नही खेला जाता है ,लेकिन बहुराष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में उनका आमना सामना हो ही जाता है। उनमें से ही एक है एशिया कप ।
भारत ने एशिया कप-2022 में रविवार को दुबई में विजयी आगाज करते हुए एक हाई टेन्सन मैच में पाकिस्तान को 5 विकेट से हराया. भारत की जीत के बाद देश के हर कोने में जश्न का माहौल देखने को मिला. पहले बल्लेबाजी करते हुए पाकिस्तान ने 19.5 ओवर में 147 रन बनाए। मोहम्मद रिजवान ने 43 रन की पारी खेली। भुवनेश्वर कुमार ने चार और हार्दिक पांड्या ने तीन विकेट लिए। जवाब में भारत ने कड़े मुकाबले को 19.4 ओवर में पांच विकेट से जीत लिया। हार्दिक ने छक्के के साथ मैच को खत्म किया। भारत की ओर से विराट कोहली ने 35 रन, रवींद्र जडेजा ने 29 गेंदों में 35 रन और हार्दिक पांड्या ने 17 गेंदों में 33 रन की नाबाद पारी खेली। पाकिस्तान की ओर से मोहम्मद नवाज ने तीन और नसीम शाह ने दो विकेट लिए।
भारत के यशस्वी प्रधानमंत्री माननीय नरेंद्र मोदी ने भी एक ट्वीट के माध्यम से टीम इंडिया को शुभकामनाएं दी है–
उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा कि “भारतीय टीम ने आज एशिया कप के मैच में बेहतरीन ऑलराउंड खेल दिखाया, टीम ने शानदार क्षमता और जुझारुपन दिखाया। जीत पर उन्हें बधाई !