भागलपुर, बिहार
सियासी हलचल : बिहार में एक तरफ जहां RJD और BJP के बीच आरोप प्रत्यारोप का दौर चल रहा है । सियासी पलटी बाजी के बीच BJP ने RJD के लालू यादव व तेजस्वी यादव को निशाना बनाया है वहीं दूसरी तरफ BJP विधायक ने अपनी और तेजस्वी यादव की एक फोटो शेयर कर राजनीति में भूचाल ला दिया है !
Bhagalpur News : लालू यादव के वायरल फ़ोन कॉल से सुर्खियों में आये थे भाजपा कोटे के पीरपैंती विद्यायक ललन पासवान–
बताते चलें कि पीरपैंती MLA ललन पासवान उस समय सुर्खियों में आए थे जब उन्होंने एक वायरल ऑडियो में कथित तौर पर ये दावा किया गया था कि राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने उन्हें BJP से बगावत करके RJD का हाथ पकड़ने का ऑफर दिया था. इसके एवज में ललन पासवान को लालू यादव ने मंत्री बनाने की बात कही थी. इस ऑडियो को भाजपा नेता सुशील मोदी ने जारी किया गया था. राजद सुप्रीमो लालू यादव उस समय जेल में सजा काट रहे थे हालाकि इस दावे की पुष्टि नहीं हो पाई और तब मामला दब गया था।
सियासी घमासान के बीच डिप्टी CM तेजस्वी यादव से मिले भाजपा MLA ललन पासवान –
बिहार की सियासत में पिछले दिनों बड़ा भूचाल आया है. सत्ता में बैठी बीजेपी अचानक अब विपक्षी पार्टी बन गयी और विपक्षी दल महागठबंधन अब सत्ताधारी गठबंधन है ! राजद सत्ता में आयी तो ,तेजस्वी यादव उप मुख्यमंत्री बनाए गये ! जिसके बाद अब भाजपा विपक्ष में बैठकर तेजस्वी यादव लालू यादव व राजद को लगातार घेर रहा है. इस बीच भागलपुर के पीरपैंती से भाजपा विधायक ललन पासवान ने तेजस्वी यादव से मुलाकात कर अपनी खास फोटो सोशल मीडिया पर शेयर की है. इधर राजनीतिक गलियारों में इस मिलन का अलग अलग अर्थ निकाला जा रहा है !
भाजपा विद्यायक ललन पासवान ने फेसबुक पर पोस्ट की थी एक तस्वीर–
ललन पासवान ने अपने फेसबुक टाइमलाइन पर डिप्टी CM तेजस्वी यादव के साथ मुलाकात की तसवीर शेयर की और उसमे लिखा कि तेजस्वी यादव से वे बिहार विधानसभा स्थित डिप्टी CM के कार्यालय में मिलकर बधाई दी. और तेजस्वी यादव को उनके पिता लालू यादव के उपर लिखी एक पुस्तक व कलम उपहार स्वरूप भेंट की. और डिप्टी CM से अपने विधानसभा क्षेत्र के साथ साथ पूरे बिहार के विकास के लिये आग्रह किया !