शिवनारायणपुर, भागलपुर
जनतक न्यूज संवाददाता- राहुल सिंह की रिपोर्ट
शिवनारायणपुर थाना अंतर्गत मथुरापुर पंचायत के खजुरिया गांव में बज्रपात गिरने से एक व्यक्ति की मौत हो गई है ! मृतक की पहचान सावन महतो के रूप में हुई है , ग्रामीणों ने हमारे जनतक के न्यूज संवाद दाता को बताया कि कुछ दिन पहले ही सावन महतो ने अपनी बेटी की शादी बड़े धूम धाम से की थी बिटिया की शादी के महज कुछ दिनों बाद ही प्रकृति के आकस्मिक घटना से वो काल के मुँह में समा गये ….इस घटना से परिवार जनों के अलावा ग्रामीणों में भी दुःख का माहौल व्याप्त है !