Search
Close this search box.

become an author

Search
Close this search box.

दिल्ली के डिप्टी CM मनीष सिसोदिया ने लगाया BJP पर बड़ा आरोप –

Share this Article

नई दिल्ली -जनतक न्यूज संवदाता की रिपोर्ट

शराब घोटाले में फँसे दिल्ली के डिप्टी CM मनीष सिसोदिया ने BJP पर आरोप लगाते हुए कहा है कि उन्हें BJP की तरफ से एक ऑफर मिला था जिसके तहत अगर वो अपनी पार्टी छोड़कर BJP में जाते हैं, तो उनके ऊपर लगाये गए सारे केस वापस हो जायेंगे ! डिप्टी CM of Delhi मनीष सिसोदिया ने सोमवार को अपने ट्विटर हैंडल से एक ट्वीट कर बड़ा दावा किया है ! उन्होंने ये भी कहा कि अगर हम आम आदमी पार्टी के खिलाफ जा कर भाजपा में मिल जायेंगे तो हमारे ऊपर लगाये गये सारे आरोप वापस हो जायेंगे साथ ही CBI और ED की छापेमारी भी बंद हो जायेगी-

फ़ाइल फ़ोटो -मनीष सिसोदिया का ट्विटर

भाजपा को मनीष सिसोदिया का जवाब – मैं महाराणा प्रताप का वंसज हूँ राजपूत हूँ। सर कटा लूंगा लेकिन इन षड्यंत्र- कारियों के सामने झुकूँगा नहीं क्योंकि मैं निर्दोष हूँ । मेरे खिलाफ लगाये गये सारे आरोप निराधार और बेबुनियाद हैं। जो करना है कर लो

Jan Tak News
Author: Jan Tak News

Leave a Comment