become an author

महंगाई पर BJP को घेरना कांग्रेस ने किया तेज

नई दिल्ली

जनतक न्यूज संवाददाता शानू सिंह की रिपोर्ट-

महंगाई को लेकर नरेंद्र मोदी सरकार पर कांग्रेस ने हमला तेज कर दिया है. आज से ‘महंगाई चौपाल’ कांग्रेस लगाने जा रही है. कांग्रेस इन महंगाई चौपालों का आयोजन विधासभा क्षेत्रों,मंडलों, के अलावा खुदरा बाजारों और अन्य जगहों पर करेगी. कांग्रेस के इन महँगाई चौपालों का आयोजन आज से लेकर 23 अगस्त तक चलेगा. जानकारी मिल रही है कि , कांग्रेस के इस आंदोलन का समापन ‘ 28 अगस्त को हल्ला बोल रैली के जरिये दिल्ली के रामलीला मैदान में होगा.

Jan Tak News
Author: Jan Tak News

Leave a Comment