प्राथमिक विद्यालय मेहरपुर
भागलपुर /पीरपैंती प्रखण्ड अंतर्गत मेहरपुर गांव के प्राथमिक विद्यालय में 76 वें स्वतंत्रता दिवस के पावन अवसर पर राष्ट्रीय ध्वज फहराया गया, विद्यालय परिसर में शिक्षक और सभी शिक्षिकाओं के साथ -साथ गांव के वार्ड , पंच सदस्य , और ग्रामवासी इस ऐतिहासिक पल के साक्षी बने ! विद्यालय के शिक्षक सुमित आनंद ने बच्चों को सम्बोधित किया
मेहरपुर आंगन बड़ी केंद्र संख्या 169 एवं केंद्र संख्या 302 की सेविका एवं सहायिका भी अपने बच्चों के साथ ध्वजारोहण में उपस्थित थी
जनतक न्यूज संवाददाता -पीरपैंती