कोटा के एक इलाके रंगबाड़ी में एक युवक के मलद्वार (प्राइवेट पार्ट) में खीरा फंसने से तबियत बिगड़ गई। मीडिया रिपोर्ट की मानें तो मजाक-मजाक में खीरा प्राइवेट पार्ट में डालने से आंत के निकट फंस गया, जिसके बाद भीम सिंह अस्पताल के चिकित्सक ऑपरेशन के जरिए खीरे को बाहर निकालने की तैयारी कर रहे हैं।
कोटा: भारत मे शिक्षा नगरी के नाम से पहचान रखने वाले कोटा शहर से हैरान करने वाली घटना सामने आई है। प्रदेश के हाड़ौती शहर के सबसे बड़े शहर कोटा के रंगबाड़ी इलाके में चौंकाने वाला घटनाक्रम सामने आया है। यहां इस इलाके में रहने वाले एक युवक ने मजाक- मजाक में अपने प्राइवेट पार्ट मलद्वार में खीरा घुसा लिया। घटना के बाद तबीयत बिगड़ने पर युवक को कोटा के एमबीएस अस्पताल (Maharao Bhim Singh Hospital) में लाया गया, जहां इमरजेंसी वार्ड में इलाज चल रहा है। चिकित्सकों का कहना है कि अभी युवक की हालत स्थिर है जल्द ही ऑपरेशन द्वारा खीरा मल द्वार से निकाला जाएगा.!
प्राइवेट पार्ट से खीरा अंदर चला गया
युवक के भाई ने पूरे मामले की जानकारी दी है। उन्होंने बताया कि उसका भाई मोहित महावर अपने घर में अकेला था। इस दौरान उसने मजाक -मजाक में मलद्वार (प्राइवेट पार्ट) में खीरा घुसा लिया। इस दौरान खीरा अंदर चला गया। इसके बाद युवक की तबियत बिगड़ने पर उसे एमबीएस अस्पताल लाया गया। यहां उसका इमरजेंसी वार्ड में इलाज चल रहा है।
खीरा भीतर आंत के निकट जा फंसा
पूरे मामले में यह भी जानकारी मिली है कि अभी युवक का इलाज जारी है। वहीं इस पूरे प्रकरण के बारे में चिकित्सकों ने बताया कि खीरा भीतर आंत के निकट फंसा हुआ है, जिसके कारण युवक की तबीयत बिगड़ गई है। साथ ही परेशानी बढ़ी हुई है। चिकित्सकों का कहना है कि युवक को अभी तुरंत आराम मिले, इसके लिए दवाईयां दी गई है। दवाईयां देने के साथ ही डॉक्टर्स की टीम अब ऑपरेशन की तैयारी कर रही है। ऑपरेशन कर जल्द ही खीरे को बाहर निकाला जाएगा।
विभिन्न सोशल मीडिया-और अन्य सूत्रों से खबर लिया गया है
