become an author

OMG पटना में यहाँ मिल रहा है मात्र 6500 में ब्रांड का लैपटॉप

अगर आप सबसे सस्ता लैपटॉप खरीदना चाह रहे हैं तो आपको पटना में Lappy Com लैपी कॉम पर जाना चाहिए। यह वीडियो उन छात्रों/लोगों के लिए बहुत जानकारीपूर्ण है जो लैपटॉप खरीदने वाले हैं। इस वीडियो में हमने पटना में एक लैपटॉप की दुकान को कवर किया है जहां बहुत ही सस्ते दामों पर लैपटॉप मिलता है। इसलिए अगर आप सेकंड हैंड और सबसे सस्ता लैपटॉप खरीदना चाह रहे हैं तो आपको इस दुकान पर जाना चाहिए। Lappy Com, Parijat Complex Frazer Road Dak Bunglow Chauraha Patna Bihar 800001 के एड्रेस पर

फ़ाइल फ़ोटो

जो एक साल की वारंटी के साथ लैपटॉप बेचती है। इस दुकान में अच्छी स्थिति में कई तरह के लैपटॉप आपको बहुत ही कम रेट में मिल जाएंगे इस दुकान की सबसे बड़ी विशेषता यह है कि यहां ग्राहकों के बजट के हिसाब से सारा ऑप्शन मिल जाता है, Lappy Com के मैनेजिंग डायरेक्टर सोनू जी  ने बताया कि अगर किसी के पास कुछ पैसे कम पड़ रहे हैं तो भी भरोसा और विस्वास पर लैपटॉप  हम यह कह कर दे देते हैं कि आप को जब पैसे हो जाएं तो एक समय अवधि के दौरान आप बकाया चुका दें.. मतलब यूं कहें कि ग्राहक और दुकानदार के बीच एक अच्छा बॉन्डिंग भी देखने मिल जाता है, जबकि आमतौर पर अन्य दुकानदारों के साथ ऐसा नही होता है !

फ़ाइल फ़ोटो

ऐसे तो आमतौर पर पटना में बहुत सारे सेकंड हैंड लैपटॉप के दुकान आपको मिल जाएंगे लेकिन Lappy com स्टोर की बात ही जरा हट के है..क्योंकि यहां हर कुछ बिल्कुल पारदर्शी तरीके से बताया जाता है,जिससे ग्राहकों को असुविधा नही होती है.. सोनू जी ने यह भी बताया कि अगर आपके लैपटॉप में 1 महीने के अंदर कुछ भी खराबी होती है तो हम इसे बदल कर देंगे और 1 साल के अंदर कुछ समस्या होती है तो इसे हम रिपेयर कर के देंगे without any चार्ज ! बात अगर आने की करें तो पटना जंक्शन उतर कर आपको डाक बंगला चौराहा पर आना है और दिये हुए नम्बर पर काल करना है- 9525333388, 9525333355, आपको दुकान तक पहुंचने में पूरी तरह से गाइड किया जाएगा..!!

सोनू जी ने बताया की मेरे इस स्टोर पर लैपटॉप के साथ भरोसा और विस्वास न सिर्फ दिलाया जाता है कस्टमर को बल्कि उनके भरोसा और विस्वास को कायम भी रखा जाता है ताकि उनको भविष्य में उनके लैपटॉप को लेकर कोई परेशानी न हो..!!

पटना से जनतक न्यूज संवाददाता -रिया सिंह की रिपोर्ट

Jan Tak News
Author: Jan Tak News

Leave a Comment