become an author

OMG पटना में यहाँ मिल रहा है मात्र 15000 में एप्पल का लैपटॉप

अगर आप सबसे सस्ता लैपटॉप खरीदना चाह रहे हैं तो आपको पटना में Galaxy Store-99 पर जाना चाहिए। यह वीडियो उन छात्रों/लोगों के लिए बहुत जानकारीपूर्ण है जो लैपटॉप खरीदने वाले हैं। इस वीडियो में हमने पटना में एक लैपटॉप की दुकान को कवर किया है जहां एक मैडम बहुत ही सस्ते दामों पर लैपटॉप बेचती है। इसलिए अगर आप सेकंड हैंड और सबसे सस्ता लैपटॉप खरीदना चाह रहे हैं तो आपको इस दुकान पर जाना चाहिए। galaxy store99 Dumraon Place Opp Graand Plaza, Dak Bunglow Chauraha Patna Bihar 800001 के एड्रेस पर

फ़ाइल फ़ोटो

जो एक साल की वारंटी के साथ लैपटॉप बेचती है। इस दुकान में अच्छी स्थिति में कई तरह के लैपटॉप आपको बहुत ही कम रेट में मिल जाएंगे इस दुकान की सबसे बड़ी विशेषता यह है कि यहां फाइनेंस की सुविधा भी उपलब्ध है, Galaxy 99 के मैनेजिंग डायरेक्टर खुशी मैम ने बताया कि अगर किसी के पास कुछ पैसे कम पड़ रहे हैं तो भी भरोसा और विस्वास पर लैपटॉप  हम यह कह कर दे देते हैं कि आप को जब पैसे हो जाएं तो एक समय अवधि के दौरान आप बकाया चुका दें..!

ऐसे तो आमतौर पर पटना में बहुत सारे सेकंड हैंड लैपटॉप के दुकान आपको मिल जाएंगे लेकिन galaxy 99 स्टोर की बात ही जरा हट के है..क्योंकि यहां हर कुछ बिल्कुल पारदर्शी तरीके से बताया जाता है,जिससे ग्राहकों को असुविधा नही होती है.. खुशी मैम ने यह भी बताया कि अगर आपके लैपटॉप में 1 महीने के अंदर कुछ भी खराबी होती है तो हम इसे बदल कर देंगे और 1 साल के अंदर कुछ समस्या होती है तो इसे हम रिपेयर कर के देंगे without any चार्ज ! बात अगर आने की करें तो पटना जंक्शन उतर कर आपको डाक बंगला चौराहा पर आना है और दिये हुए नम्बर पर काल करना है-7707007783, 7707007784 आपको दुकान तक पहुंचने में पूरी तरह से गाइड किया जाएगा..!!

फ़ाइल फ़ोटो

पटना से जनतक न्यूज संवाददाता-रिया सिंह की रिपोर्ट

Jan Tak News
Author: Jan Tak News

Leave a Comment