become an author

CSK क्रिकेट टीम पर लग सकता है प्रतिबंध- चेन्नई सुपर किंग्स के फैन्स को तगड़ा झटका

तमिलनाडु विधानसभा में IPL की क्रिक्रेट टीम पर मु्द्दा गरमाया हुआ है, मंगलवार को पीएमके विधायक ने विधानसभा में मुद्दा उठाते हुए CSK पर प्रतिबंध लगाने की मांग की है. उन्होंने तर्क दिया कि CSK पर इसलिए बैन लगना चाहिए क्योंकि टीम में कोई तमिल खिलाड़ी नहीं है….विधानसभा में खेल पर बजट चर्चा के दौरान , धर्मपुरी के पीएमके (पाट्टाली मक्कल कॉची पार्टी) विधायक वेंकटेश्वरन ने सदस्यों को झटका देते हुए सीएसके पर प्रतिबंध लगाने की मांग की उठाई है.

वेंकटेशन का कहना है कि हालांकि चेन्नई सुपर किंग्स तमिलनाडु से है, लेकिन तमिल युवाओं को महत्व नहीं दिया गया है और तमिलनाडु के खिलाड़ी तो इस टीम में हैं ही नहीं. वेंकटेशन ने CSK पर विज्ञापन देने का आरोप लगाया कि यह तमिलनाडु की एक टीम है जो राजस्व कमा रही है जबकि राज्य का कोई भी खिलाड़ी मौजूद नहीं है.

#MSDhoni #CSK #IPL2023 #TamilNadu #JANTAKNEWS

Jan Tak News
Author: Jan Tak News

Leave a Comment