become an author

Asia Cup 2023 INDIA vs SL Final : भारत ने 8 वीं बार एशिया कप जीता,10 विकेट से श्रीलंका को हराया

Asia Cup 2023 INDIA vs SL Final : भारत ने 8 वीं बार एशिया कप जीता,10 विकेट से श्रीलंका को हराया

Asia Cup 2023 India vs SL Final Score: (Asia cup final) एशिया कप 2023 के फाइनल मैच में भारत ने 10 विकेट से श्रीलंका को हराया। बताते चलें मि भारत ने 8वीं बार यह खिताब जीता है। श्रीलंका ने 15.2 ओवर में पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 रन बनाए थे।

भारतीय क्रिकेट टीम -फ़ाइल फ़ोटो

Asia Cup 2023 India vs SL Final Score: (Asia cup Final) : एशिया कप 2023 के फाइनल मैच में भारत ने श्रीलंका को 10 विकेट से हारकर 8वीं बार खिताब जीत लिया। सिराज की आंधी के आगे पूरी श्रीलंका मात्र 50 रन पर ढह गई थी।

भारतीय टीम ने लक्ष्य का पीछा करते हुए 6.1 ओवर में 51 रन बनाकर मैच जीत लिया। ईशान ने नाबाद 23 रन और शुभमन गिल ने नाबाद 27 रन बनाए।

शुभम गिल और ईशान -फ़ाइल फ़ोटो

श्रीलंका ने इससे पहले टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया जो गलत साबित हो गया। जब भारतीय तेज गेंदबाज बुमराह ने पहले ओवर में परेरा को शून्य पर आउट कर पवेलियन भेज भारत को पहली सफलता दिलाई। इसके तुरन्त बाद तीसरे ओवर में सिराज श्रीलंका पर कहर बनकर टूटे।

बुमराह एक्शन मोड -फ़ाइल फ़ोटो

सिराज के ओवर में तास के पत्ते की तरह बिखरी श्रीलंका की पूरी टीम

भारतीय गेंदबाज सिराज ने अपने स्पेल के दूसरे ओवर में चार विकेट चटकाए। इसमें पथुम निशांका 02, सदीरा समरविक्रमा 0, चरिथा असलांका 0 धनजंय डी सिल्वा 4 का विकेट शामिल रहा। हालांकि, सिराज ने 7 ओवर में 21 रन देकर 6 विकेट चटकाए। सिराज ने इसके अलावा मेंडिस और कप्तान शनाका को क्लीन बोल्ड कर पवेलियन भेजा।

सिराज का कहर- फ़ाइल फ़ोटो

श्रीलंका के पांच बल्लेबाज नहीं खोल सके खाता

दुर्भाग्य पूर्ण यह रहा कि श्रीलंका के पांच बल्लेबाज खाता तक नहीं खोल पाए और चार बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा तक नहीं छू पाए। श्रीलंका की तरफ से सबसे ज्यादा कुसल मेंडिस ने 17 रन बनाए। इसके बाद दासुन हेमंथा ने नाबाद 13 रन का योगदान दिया। बुमराह को एक विकेट, जबकि हार्दिक को तीन विकेट मिला!

भारतीय क्रिकेट टीम-फ़ाइल फ़ोटो

अंततः श्रीलंका की पूरी टीम 15.2 ओवर में महज 50 रन पर ही तास के पत्ते की तरह बिखर गई।
जवाब में उतरी टीम इंडिया 6.1 ओवर में ही 51 रन बनाकर मैच जीत लिया । भारत के इस ऐतिहासिक और धमाकेदार जीत ने 140 करोड़ भारतीयों को झूमने पर मजबूर कर दिया।

जनतक न्यूज संवाददाता- चिक्कू सिंह रघुवंशी की रिपोर्ट

Jan Tak News
Author: Jan Tak News

Leave a Comment