MUMBAI: मुंबई में एक होडिंग लगी थी जिसका उचाई 120 फिट थी, यह होर्डिंग मुंबई के घाटकोपर इलाके में लगी थी जिसके गिरने से अब तक कुल 14 लोगों कि मौत हो चूका है और 70 लोग घयाल हो चुके है। इस घटना के बाद होर्डिंग एजेंसी को नगर निगम ने नोटिस भेजा है। वही दूसरी तरफ बृहन्मुंबई नगर निगम (बीएमसी) ने इस घटना को लेकर बयान जारी किया है और कहा है कि वह होडिंग जो कि घाटकोपर में गिरा उसका साइज 120×120 वर्ग फीट था, यानी की ये होर्डिंग लगभग 15000 वर्गफीट का था।जबकि अधिकतम 40×40 वर्ग फीट के आकार की होर्डिंग की अनुमति है ।
बीएमसी ने अवैध होर्डिंग बताते हुआ बोला कि घाटकोपर इलाके में अवैध निर्माण का यह कोई अलग या पहला मामला नहीं है।इस घटना के लिए जिम्मेदार विज्ञापन एजेंसी एगो मीडिया प्राइवेट लिमिटेड ने नागरिक निकाय से आवश्यक अनुमति लिए बिना ही क्षेत्र में इसके अलावा और आठ होर्डिंग्स लगाए थे।जिसके लिए बीएमसी ने एगो मीडिया प्राइवेट लिमिटेड को नोटिस जारी कर अनाधिकृत होर्डिंग तोड़ने का निर्देश दिया है । जानकारी मिली है कि अवैध रूप से लगाए गए होर्डिंग बीएमसी अधिनियम, 1888 की धारा 328 का उल्लंघन करते हुए गृह विभाग और महाराष्ट्र राज्य पुलिस आवास कल्याण निगम के स्वामित्व के तहत पंजीकृत हैं ।
अवैध रूप से लगाए गए होर्डिंग्स ने नियमों का उल्लंघन किया है। इस घटना के लिए जिम्मेदार विज्ञापन एजेंसी एगो मीडिया प्राइवेट लिमिटेड और इसमें शामिल जमीन मालिकों के खिलाफ आपराधिक मामला दर्ज करने की योजना बनाई है।बीएमसी द्वारा एक नोटिस जारी किया गया है जिसके अनुसार, यह होर्डिंग रमाबाई नगर में लगाए गए आठ होर्डिंग्स में से एक थी। एक वकील प्रणव बधेका ने कहा कि मामले में जिन लोगों पर आरोप लगाया गया है वे ‘ईश्वर के कृत्य’ का दावा नहीं कर सकते ।
2 मई को भाजपा के पूर्व सांसद किरीट सोमैया ने अवैध रूप से लगाए गए होर्डिंग्स के संबंध में शिकायत दर्ज कराई थी।जिसके बाद जवाब में बीएमसी ने जीआरपी को सूचित किया था ।जीआरपी ने 2021 में विज्ञापन एजेंसी को अनुमति दी थी।उस समय जीआरपी एसीपी (एडमिन) ने 2021 में एजेंसी को पत्र लिखकर कहा था, “डिस्प्ले बोर्ड की संरचनात्मक स्थिरता, संरचना को अच्छी स्थिति में बनाए रखने और यदि इससे कोई नुकसान या क्षति होती है तो एजेंसी पूरी तरह से जिम्मेदार होगी। क्षेत्र की जलवायु परिस्थितियों को देखते हुए लापरवाही के लिए एजेंसी जिम्मेदार होगी।”
पटना से जनतक न्यूज संवाददाता-रिया सिंह की रिपोर्ट
