become an author

ट्रेन में हैवानियत का शिकार हुई महिला सिपाही का बयान, बताया कौन कौन थे था वारदात में शामिल

Woman Cop Attack In Train: अयोध्या में सरयू एक्सप्रेस ट्रेन के बोगी में महिला कॉन्स्टेबल के साथ हुई हैवनियत मामले में नया मोड़ आया है, लखनऊ के एक हॉस्पिटल में भर्ती महिला कॉन्स्टेबल ने होश में आने के दिया बड़ा बयान, सच्चाई सामने आते ही मचा हड़कंप

Women constable Attack Case: अयोध्या में सरयू एक्सप्रेस ट्रेन के बोगी में महिला कॉन्स्टेबल के साथ हुई हैवानियत मामले में नया मोड़ आया है. लखनऊ के एक हॉस्पिटल में भर्ती महिला कॉन्स्टेबल ने होश में आने के बाद बड़ा बयान दिया है. उसने अफसरों को चिन्हित करते हुए बताया है कि उनके साथ कोई और नही बल्कि 2 सम्बंधित अफसरों ने उसके साथ वारदात को अंजाम दिया था.

फ़ाइल फ़ोटो

अयोध्या मनकापुर से जैसे ही स्टेशन से ट्रेन खुली ट्रेन खुलने के 10 से 15 मिनट बाद महिला कॉन्स्टेबल पर कुछ अज्ञात लोगों ने जानलेवा हमला किया था. बताते चलें कि महिला खून से लथपथ ट्रेन के एक बोगी में सीट के नीचे मिली थी. उसके कपड़े अस्तव्यस्त थे. सीट के नीचे खून पड़ा था, चेहरे से खून रिस रहा था. इसके बाद उसे आनन-फानन में अस्पताल में भर्ती कराया गया.

घटना के 6 दिन बाद डॉक्टरो ने ऑपरेशन कर महिला कॉन्स्टेबल को तो बचा लिया, लेकिन अभी वह ज्यादा कुछ भी बोलने की स्थिति में बिल्कुल नहीं है. लखनऊ के KGMC ट्रामा सेंटर में अभी भी महिला भर्ती है. जहाँ उसका ट्रीटमेंट चल रहा है ! हालांकि, अब उसने अफसर को बताया कि 2 लोगों ने उसपर हमला किया था. मगर सिर में चोट लगने की वजह से महिला कॉन्स्टेबल पूरी घटना नहीं बता पा रही है!

जनतक न्यूज संवाददाता- शिवरंजन सिंह की रिपोर्ट

Jan Tak News
Author: Jan Tak News

Leave a Comment