एनसीपी नेता अजित पवार ने चुनाव में ईवीएम के इस्तेमाल का समर्थन किया है. पवार ने कहा कि मुझे ईवीएम पर पूरा भरोसा है. कोई एक व्यक्ति ईवीएम में हेरफेर नहीं कर सकता है, यह एक बड़ी प्रणाली है. हारने वाली पार्टी ईवीएम को दोष देती है, लेकिन यह लोगों का जनादेश है. वहीं पीएम मोदी की डिग्री और सावरकर जैसे मुद्दों पर एनसीपी का स्टैंड पूछे जाने पर अजित पवार ने कहा कि जिस पार्टी के केवल दो सांसद थे, उसने पीएम मोदी के नेतृत्व में साल 2014 में जनादेश से सरकार बनाई और देश के दूर-दराज वाले इलाकों में पहुंच गई तो क्या ये मोदी का करिश्मा नहीं है.