become an author

अक्षरा सिंह का एक बार फिर से हुआ MMS वायरल

भोजपुरी एक्ट्रेस अक्षरा सिंह एक बार फिर अपनी लीक एमएमएस की अफवाहों को लेकर सुर्खियों पर हैं. अक्षरा का कहना है कि एक खास गुट 2018 से उनके पीछे पड़ा है, जो उन्हें बार-बार बदनाम करने की कोशिश में लगा हुआ है.

आजतक डॉट इन से एक्सक्लूसिव बातचीत के दौरान अक्षरा ने कई बड़ी बातें कहीं, इस दौरान अक्षरा ने उन्हे बदनाम करने की कोशिश में लगे लोगों का ज़िक्र करते हुए कहा- ‘ऑलरेडी एक गैंग 2018 से मेरे पीछे पड़ा है. यहां काम करने नहीं दे रहे हैं. वे लोग क्या यही चाहते है कि मैं दूसरी आकांक्षा दुबे बन जाऊं? मैं भी इन सब चीजों से तंग आकर फांसी लगा लूं? तब जाकर शायद उन्हें सुकून मिले. मैं अच्छे से जानती हूं कि लोग यही चाहते हैं, लेकिन कभी भी उनकी यह ख्वाहिश पूरी नहीं होने दूंगी’

ATCard #AksharaSingh #AkankshaDubey #MMSLeak #BhojpuriActress

Jan Tak News
Author: Jan Tak News

Leave a Comment