पीरपैंती
पीरपैंती- भाजपा कोटे से बने पीरपैंती के चर्चित विधायक जो हमेशा अपने कार्यों से सुर्खियों में रहते हैं, पिछले कुछ दिनों से लगातार अपने क्षेत्र के सभी विद्यालयों का निरक्षण करते नजर आ रहे हैं । पढ़ाई की गुणवत्ता शिक्षकों की उपस्थिति के अलावा विद्यालय परिसर में उपयोग की जाने वाले तमाम तरह के प्रसाधनों पर भी इनका नजर होता है। इसी क्रम में अपने गृह क्षेत्र के सबसे समीप राजकीयकृत इंटर स्तरीय उच्च विद्यालय इशीपुर उच्च विद्यालय में भी निरक्षण के लिये पहुँचे।
इशीपुर उच्च विद्यालय के छात्र भी रह चुके हैं ललन कुमार – बताते चलें कि पीरपैंती विधान सभा क्षेत्र के विधायक ललन कुमार इशीपुर उच्च विद्यालय जो कि अब इंटर स्तरीय विद्यालय हो चुका है के छात्र भी रह चुके हैं। विधायक रहते हुए भी ये इस विद्यालय में निरक्षण के लिये जाते रहते हैं जब आज पहुंचे तो विद्यालय की वर्तमान व्यवस्था से वो बहुत खुश नजर आये !
इसकी जानकारी उन्होंने अपने फेसबुक टाइम लाइन पर शेयर की उन्होंने लिखा कि राजकीय कृत इंटरस्तरीय उच्च विद्यालय , ईशीपुर , पीरपैंती का आज औचक निरक्षण किया यहाँ 23 के सभी 23 शिक्षक और स्टाफ उपस्थित मिले. छात्र और छात्राओं की उपस्थिति भी संतोषजनक मिली…ओवरआल विद्यालय की स्थिति हर प्रकार से सन्तोषनक थी..साथ ही उन्होंने विद्यालय परिवार का आभार और सबों को धन्यवाद कहा।
विद्यालय के बच्चों के साथ भी मैत्री पूर्वक बात करते दिखे पीरपैंती विधायक ललन पासवान- विद्यालय निरक्षण के दौरान विद्यालय में पढ़ने वाले छात्र और छात्राओं से से बड़े ही मैत्री पूर्वक बातें कर रहे थे बच्चे भी सहजता पूर्वक अपने विधायक से बाते कर रहे थे। पीरपैंती विद्यायक ने मानव जीवन मे शिक्षा का महत्व और एक शिक्षित मानव का देश के निर्माण में योगदान इस विषय पर भी छात्र छात्राओं को सम्बोधित किया , अपने MLA से मिलने के बाद विद्यालय के शिक्षक और बच्चे खुश दिखे।