जन तक न्यूज संवाददाता – नई दिल्ली
पूर्व केंद्रीय मंत्री और भाजपा के नेता शाहनवाज हुसैन के खिलाफ दिल्ली हाईकोर्ट ने एक महिला से कथित दुष्कर्म के मामले में केस दर्ज करने को कहा है ! दिल्ली हाई कोर्ट के जज आशा मेनन ने दिल्ली पुलिस को फटकार लगाई है और ये आदेश दिया है कि पीड़ित महिला की FIR लेकर जांच करे , और ट्रायल कोर्ट में 90 दिन के भीतर रिपोर्ट पेश करे। न्यूज संवादाता के अनुसार शाहनवाज ने हाई कोर्ट (HIGH COURT) के आदेश को चुनौती देते हुए उच्चतम न्यालय (SUPRIME ) कोर्ट में तत्काल सुनवाई की पहल की ! लेकिन कोर्ट ने ऐसा करने से मना कर दिया ! इस मामले में अगले एक सप्ताह में सुनवाई सम्भव है!
दिल्ली की एक महिला ने 22 अप्रैल 2018 को पुलिस Station छतरपुर में शहनवाज के खिलाफ शिकायत करते हुए एक फार्म हाउस में दुष्कर्म करने का आरोप लगाई थी
शाहनवाज के वकील ने कहा :-
सीनियर वकील विनीत मल्होत्रा ने ये कहा कि उक्त महिला ने दुर्भावना की मंशा और आर्थिक धन हासिल करने की नीयत से बेबुनियाद और निराधार मामला दर्ज कराया है! दिल्ली के साकेत कोर्ट के द्वारा मांगी गई रिपोर्ट में पुलिस ने अपने investigation में सभी आरोपों को झूठा पाया है , उन्होंने ये भी कहा कि उनके क्लाइंट शहनवाज हुसैन ने उस महिला के गलत आरोपों को ले कर पुलिस को सूचना दे रखी है।