जनतक न्यूज ,कहलगांव
कहलगांव SBI Bank के शाखा कहलगांव से रामपुर में एसबीआई शाखा के सीएसपी संचालक अफताव आलम से हथियार बंद वाईक सबार अपराधीयो ने रामपुर कालीमंदिर के समीप हथियार के बल पर रोककर पैसा से भरा बैग छीन कर फरार हो गया। घटना बुद्धवार को शिवनारायणपुर थाना क्षेत्र के रामपुर गॉव के काली मंदिर के समीप दिन के लगभग ढाई बजे कि बताई जा रही है।सीएसपी संचालक अफताव आलम ने बताया कि हम एसबीआई कहलगांव शाखा से दो लाख 75 हजार रूपये लेकर अपने सीएसपी शाखा फोरलेन सडक के रास्ते रामपुर जा रहे थे। रामपुर काली मंदिर के समीप जैसे हम पहॅुचे पीछे से ओवरटेक कर एक वाईक पर तीन युवक आया और रोक कर एक ने पुछा कि कारीकादो जाना है। पीछे से दुसरे अपराधी युवक ने हथियार सटाकर रुपया से भरा वैग छीन लिया फिर तीनो वाईक पैर बैठ शिवनारायणपुर की ओर भाग गये। उन्हौने बताया कि यह सारी घटना इतनी जल्दी हुई कि जब तक हम हल्ला करते तीनो अपराधी नजर से ओझल हो चुके थे। हमने इसकी सूचना सीएसपी एवं शिवनारायणपुर थाने को फोन से दिया। थोडी देर में शिवनारायणपुर पुलिस व एसडीपीओ शिवनंद सिंह भी घटनास्थल पर पहॅुच कर मामले कि जॉच में जुट गये। एसडीपीओ शिवानंद सिंह ने बताया कि लूट कि घटना की बारीकी से जांच करते हुए हम और हमारी टीम लूट की घटना में शामिल हुए लोगों की गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी कर रहे हैं।


जल्द होगी गिरफ्तारी- एडीपीओ शिवानन्द सिंह ने कहा कि मामले की जॉच चल रही है, और हम लूट में शामिल लोगों की जल्द गिरफ्तार कर लेंगे! बताते चलें कि इस तरह की घटना बिहार के हर जिले से आती रहती है, देखना यह है कि अज्ञात लोगों की गिरफ्तारी कब तक होती है, सम्बंधित थाना के प्रसासन ने बताया कि मामले की जांच चल रही है, और मोबाइल को सर्विस लांस पर रखकर ट्रैक करने की कोसिस भी निरन्तर की जा रही है।
