become an author

श्री राजपूत करणी सेना 16 फरवरी 2025 को करेगी वीर कुंवर सिंह की धरती जगदीशपुर में क्षत्रिय सम्मान रैली

निज संवाददाता-भोजपुर आरा

जगदीशपुर (आरा)
प्रत्येक वर्ष श्री राजपूत करणी सेना बिहार के किसी न किसी जिले में एक बड़ी सभा आयोजित की जाती है। इसी के तहत 16 फरवरी 2025 को जगदीशपुर (भोजपुर) में क्षत्रिय सम्मान रैली – शाहाबाद का आयोजन किया जा रहा है | इस रैली में हजारों की संख्या में लोग पहुंचेंगे – यह कहना है श्री राजपूत करणी सेना के प्रदेश अध्यक्ष अमित सिंह उज्जैन का। आरा के शत्रुंजय विलास पैलेस (जमीरा कोठी) , मारुति नगर , आरा (भोजपुर) में आयोजित प्रेस वार्ता में प्रदेश संरक्षक पुष्पेंद्र सिंह उपाध्यक्ष अनुराग सिंह राठौड़ ने बताया कि श्री राजपूत करणी सेना के संस्थापक ठा०लोकेंद्र सिंह कालवी साहब के संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री महिपाल सिंह मकराना के नेतृत्व मे समाज के अंदर जागरूकता और एकता के उद्देश्य से ही संगठन का निर्माण किया ।

फ़ाइल फ़ोटो

इस रैली का मुख्य उद्देश्य वीर कुंवर सिंह किला मैदान में स्थित वीर कुंवर सिंह की क्षतिग्रस्त अश्वारोही प्रतिमा का नव निर्माण , ews का सरलीकरण , भोजपुर जिला में राजपूत छात्रावास सहित अन्य कई प्रमुख मुद्दे हैं | राजपूत करणी सेना, बिहार आने वाले दिनों में समाज को बच्चों के लिए स्कॉलरशिप परीक्षा कर उन्हें मेडिकल, इंजीनियरिंग, वकालत, मैनेजमेंट एवं अन्य विधाओं की मुख्य शिक्षा उपलब्ध कराएगी। आने वाले दिनों में श्री राजपूत करणी सेना कई महत्वपूर्ण रचनात्मक कार्य करने वाली है। इस अवसर पर श्री राजपूत करणी सेना के प्रदेश उपाध्यक्ष शशिकांत सिंह, प्रदेश संरक्षक अजय सिंह सत्येंद्र सिंह जिला संयोजक शक्ति सिंह प्रदेश संगठन मंत्री चंदन सिंह प्रदेश महासचिव हिमांशु सिंह, आदित्य राणा, श्री हरेराम सिंह, शक्ति सिंह , अंकित सिंह, ऋतिक सिंह , युवराज सिंह, विराट सिंह आदि उपस्थित रहे

Jan Tak News
Author: Jan Tak News

Leave a Comment