दिल्ली शराब घोटाले की जांच करते हुए अब सीबीआई सीएम केजरीवाल तक पहुंच गई है. दिल्ली सीएम से पूछताछ के लिए 16 अप्रैल की तारीख तय की गई है और इसके लिए उन्हें समन जारी किया गया है. केजरीवाल को मिले समन पर अन्ना हजारे ने प्रतिक्रिया दी है. आजतक से बातचीत करते हुए अन्ना हजारे ने कहा, ‘कुछ दोष दिखाई दे रहा इसलिए पूछताछ होगी, अगर गलती की है तो सजा होनी चाहिए.’
#ArvindKejriwal #AnnaHazare #CBI #DelhiLiquorScam #DelhiCM #Jantaknews
