become an author

राखी सावंत खबरों में बने रहने के लिये कर रही है ड्रामा

राखी सावंत अटेंशन सीकर हैं और वह जानती हैं ख़बरों में कैसे बने रहना है। विवादों को करियर टूल की तरह यूज़ करने में राखी की योग्यता बेहद शानदार है। अपना ही नहीं, मीका से लेकर आदिल तक, वो जाने कितने लोगों करियर ऐसे ही बना चुकी हैं।

राखी सावंत-फ़ाइल फ़ोटो

यह एक आर्ट है। विवाद से जो चर्चा मिलती है वो पीआर ऐजेंसी करोड़ों ख़र्च करके नहीं दिला सकतीं। बल्कि अब तो पीआर ऐजेंसी बाक़ायदा विवाद क्रिएट करने के नुस्ख़े सुझाती हैं। इतनी सी सलाह के बड़े पैसे हैं कि बोटी उछालकर राक्षस आनंद कैसे लिया जाए, और फिर सोशल मीडिया पर कैसे लोगों को ऐंगेज रखा जाए। आपको जो दिखता है वो सच है लेकिन इस सच के पीछे और बहुत बड़े-बड़े सच हैं 🙂

#RakhiSawantMarriage #rakhisawantnews #jantaknews

Jan Tak News
Author: Jan Tak News

Leave a Comment