कैप्टन कूल महेंद्र सिंह धोनी ने अपने लंबे करियर में कई बड़े मुकाम हासिल किए हैं. इस कड़ी में माही के नाम एक और कीर्तिमान दर्ज हो गया है. MS धोनी IPL में एक टीम की 200 मैचों में कप्तानी करने वाले पहले खिलाड़ी बन गए. बतौर IPL कप्तान CSK के लिए Mahendra Singh Dhoni का यह 200वां मैच रहा. जिसमें उन्होंने राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ CSK के लिए ये स्पेशल दोहरा शतक लगाया. इस खास मौके पर धोनी का चेपॉक स्टेडियम में खास सम्मान किया गया.
#MSDhoni #IPL #IPL2023 #CSK #JANTAKNEWS
