become an author

भूत से रचाई थी शादी अब चाहिये तालाक

यूनाइटेड किंगडम की एक महिला ने पिछले साल हैलोवीन के मौके पर एक भूत से ही शादी कर डाली थी. रॉकर ब्रोकोड नाम की महिला ने एडवर्डो नाम के एक भूत से चर्च में शादी करने का दावा किया था. पेशे से गायिका ब्रोकार्डे का कहना है कि अब वह अपने ‘पति’ से तलाक चालती हैं. महिला का यह भी कहना है कि पांच महीने की शादी में उन्होंने काउंसलिंग भी ली लेकिन शादी में सबकुछ ठीक नहीं हो पा रहा है. इस वजह से उन्होंने अब अपने इस ‘भूत पति’ से अलग होने का फैसला कर लिया है.

#JantakNews #Ghost #Wedding #UK #Divorce

Jan Tak News
Author: Jan Tak News

Leave a Comment