become an author

बाहुबली विधायक राजा भैया दे सकते हैं अपने पत्नी को तलाक

बाहुबली विधायक रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजा भैया और भानवी सिंह के बीच तलाक के मामले में दिल्ली में साकेत कोर्ट में सोमवार को अहम सुनवाई है. पहले विवाद देवर-भाभी यानी भानवी सिंह और छोटे भाई अक्षय प्रताप सिंह के बीच था. राजा भैया ने भाई का पक्ष लिया तो पत्नी इस कदर नाराज हुई कि बात तलाक तक पहुंची है.

रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजा भैया और भानवी सिंह के बीच तलाक के मामले में दिल्ली में साकेत कोर्ट में सोमवार को अहम सुनवाई है. भानवी सिंह ने एफआईआर में धारा 420, 467, 468, 471,109 और 120बी के तहत एमएलसी अक्षय प्रताप के खिलाफ मुकदमा किया था. इस पर राजा भैया ने अक्षय प्रताप का समर्थन करते हुए खुद को भाई के साथ खड़ा बताया था. मामला 19 नवंबर 2022 को दर्ज किया गया था. इस बीच राजा भैया ने तलाक की अर्जी दाखिल कर दी. इस मामले में राजा भैया ने पत्नी भानवी पर घर में झगड़ा और कलह करने का आरोप लगाया है. राजा भैया की पत्नी ने एमएलसी अक्षय प्रताप सिंह उर्फ गोपाल जी के खिलाफ ईओडब्ल्यू में वित्तीय अनियमितता को लेकर केस दर्ज कराया था.

Jan Tak News
Author: Jan Tak News

Leave a Comment