बड़ा हादसा: ओडिसा के बालासोर में बड़ा ट्रेन हादसा हुआ है, जहा से लगभग 237 लोगो की मौत की सूचना आ रही है, 900 से ज्यादा लोगो के घायल होने की सूचना है.!! ओडिशा के बालासोर जिले में बहानागा रेलवे स्टेशन के पास शुक्रवार को चेन्नई हावड़ा कोरोमंडल एक्सप्रेस दुर्घटनाग्रस्त हो गई। ओडिशा के बालासोर जिले में ट्रेन के पटरी से उतर जाने से प्रभावित खंड में कई ट्रेनें रद्द कर दी गईं जबकि कुछ का मार्ग परिवर्तित कर दिया गया। कोरोमंडल एक्सप्रेस के पटरी से उतर जाने के मद्देनजर 2 जून को रात 8 बजे सियालदह से चलने वाली सियालदह-पुरी दुरंतो एक्सप्रेस को रद्द कर दिया गया है। रेल मंत्री ने मृतकों के लिए दस-दस लाख रुपये व घायलों के लिए दाे-दो लाख रुपये मुआवजे की घोषणा की।
TrainHadsa odisa Balasore odisatrainaccident Jantak news
