become an author

पीरपैंती-भागलपुर : रेफरल अस्पताल पीरपैंती में प्रधानमंत्री मातृव सुरक्षा योजना के तहत लगाया गया स्वास्थ्य कैम्प

भागलपुर-पीरपैंती : रेफरल अस्पताल पीरपैंती में प्रधान मंत्री मातृत्व सुरक्षा योजना के तहत 418 गर्भवती महिलाओं के स्वास्थ्य की जांच स्वास्थ्य कैम्प लगा कर की गई। डॉक्टरों के टीम में डॉक्टर गजाला प्रवीन, डॉक्टर अर्चना, डॉक्टर नीलम तथा डॉक्टर सोनी प्रवीण मौजूद थी डॉक्टरों के सहयोग के लिए ए एनएम दुर्गा, उपासना दीप्ति विश्वास के साथ साथ अन्य सहकर्मी भी मौके पर उपस्थित थी । महिलाओं के बल्ड सहित बीपी शुगर आदि की जांच की गई।

उपस्थित महिला एवं डॉक्टर

वहीं दूसरी ओर और बुनयाद केंद्र पीरपैंती में अंतरराष्ट्रीय वृद्ध जन दिवस भी मनाया गया। जिसका उद्घाटन प्रखंड प्रमुख रश्मि कुमारी ,मुखिया अरविंद साह, प्रभारी केंद्र प्रबंधक प्रियांशा कुमारी, कैश प्रबंधक चंद्रशेखर आदि ने सामूहिक रूप से दीप प्रज्वलित कर किया। इस अवसर पर क्षेत्र के वृद्ध जनों को सम्मानित किया गया तथा स्वास्थ्य संबंधी विभिन्न प्रकार की जांच भी की गई। इसके अलावा स्कूली बच्चों के बीच चित्रकला, निबंध लेखन, स्लोगन लेखन की प्रतियोगिता कराई गई जिसमें काफी संख्या में बच्चों ने भाग लिया। सभी सफल बच्चों को पुरस्कृत किया गया।

जन प्रतिनिधि एवं वृद्ध गन

पीरपैंती से जन तक न्यूज संवाददाता-पूनम कुमारी की रिपोर्ट

Jan Tak News
Author: Jan Tak News

Leave a Comment