PATNA: भोजपुरी सिनेमा इंडस्ट्री के पावर स्टार पवन सिंह काराकाट लोक सभा सीट पर निर्दलीय उम्मीदवार के रूप मे चुनाव लड़ रहे है बीजेपी ने ज़ब अपनी पार्टी के उम्मीदवारो कि पहली सूची जारी किया था तो उसमे पवन सिंह का भी नाम शामिल था। पवन सिंह को पश्चिम बंगाल के आसनसोल से उम्मीदवार बनाया गया था, लेकिन उसके अगले ही दिन टीएमसी ने एक गाने का वीडियो वायरल किया था जिसके बाद पॉवर स्टार पवन सिंह ने आसनसोल के सीट से चुनाव लड़ने से इंकार कर दिया था।एक ओर जहां एनडीए और महागठबंधन दोनों पार्टियों के उम्मीदवार कुशवाहा अपनी दाव पेंच बखूबी खेल रहे है, तो वही दूसरी तरफ पवन सिंह भी इस लड़ाई में डट कर सामना कर रहे है अपनी विरोधियों का। पवन सिंह को अपना नाम वापस लेने के लिए धमकिया दि गयी है तमाम कोशिश के बावजूद भी पवन सिंह ने अपना नाम वापस नहीं लिया।ऐसे में सवाल ये उठ रहा है कि क्या बीजेपी हाथ पर हाथ रखे मौन बैठे रहेगी या अपनी जीत को सुनिश्चित करने के लिए अपना अगला कदम उठाएगी?
चुनाव रणनीति का हिस्सा बनी पवन सिंह कि माँ
पवन सिंह ने अपने हार के सभी दरवाजे को बंद कर दिया है, या यूँ कहे कि चुनाव जितने के लिए कोई भी कसर नहीं छोड़ रहे है तभी तो जीत पक्की करने के लिए विकल्प के तौर पर अपनी मां को भी उम्मीदवार बना दिए है। जब पवन सिंह से उनकी माँ बारे में पूछा गया तो उन्होंने बताया कि हर इंसान अपने जीवन में कुछ सोच समझकर चलना चाहता है चाहे वह हम हो या आप। मां का नामांकन बस एक रणनीति का हिस्सा है।और यही वाख्या पवन सिंह के मनसे को साफ-साफ दर्शा रहा है कि पवन सिंह हर दांव के लिए तैयार हैं ।
मैं कोई क्रिमिनल नहीं :पवन सिंह
17 मई यानी कि आज का दिन ही शेष रह गया है काराकाट लोक सभा क्षेत्र पर नामांकन वापसी लेने कि। भारतीय जनता पार्टी बेसब्री से इन्तजार में है नामांकन वापसी तक अगर पवन सिंह नामांकन वापस नहीं लेते हैं तो पार्टी उनके खिलाफ कार्रवाई करेगी, इस पर पवन सिंह ने साफ कहा है कि “मैं कोई क्रिमिनल हूं जो मुझपर कार्रवाई होगी। मैं जनता के बीच हूं। यह भारत देश हैं। यहां हर किसी को स्वतंत्र रहने की आजादी है।”
पवन सिंह की हैसियत भी वोट कटवा की तरह होगी
प्रेम रंजन पटेल भाजपा के वरिष्ठ नेता ने कहा है कि, मोदी के नाम पर लोग वोट कर रहे हैं। पूरे देश में नरेंद्र मोदी की लहर है। कोई निर्दलीय उम्मीदवार अगर लड़ रहा है तो वह वोट कटवा साबित होने वाला है। पवन सिंह की हैसियत भी वोट कटवा की तरह होगी। नामांकन वापसी तक पार्टी इंतजार करेगी। अगर वह नामांकन वापस नहीं लेते हैं तो उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
पटना से जनतक न्यूज संवाददाता-रिया सिंह की रिपोर्ट
