become an author

पवन सिंह का जहां एक तरफ पत्नी ज्योति सिंह से कोर्ट में तलाक का केस चल रहा हैं, तो वहीं दूसरी तरफ सियासी खेल में एक साथ एक मंच पर नजर आये पति पत्नी।

BIHAR (SASARAM) : काराकाट लोक सभा सीट से भोजपुरी सुपरस्टार पवन सिंह निर्दलीय चुनाव लड़ रहे हैं। नॉमिनेशन के बाद से ही पवन सिंह ने कैंपेन का दायरा बढ़ा दिया हैं। नामांकन के बाद सासाराम की अकोढ़ी गोला के खेल मैदान में जनसभा का आयोजन किया। जनसभा में भीड़ इस कदर उम्र पड़ा था कि एनडीए कैंडिडेट उपेंद्र कुशवाहा के कार्यक्रम को फीका कर दिया था। बता दे की जनसभा के दौरान पवन सिंह की मां भी मौजूद थी अपने बेटे को आशीर्वाद देने के लिए। करीब तीन घंटे तक चला जान सभा के इस कार्यक्रम में पवन सिंह कि पत्नी ज्योति सिंह भी मंच पर मौजूद रही।मंच पर पवन सिंह को उनकी पत्नी के साथ देख कर उनके चाहने वाले काफ़ी खुश नज़र आये।https://youtube.com/shorts/q65lVRo71AI?feature=share

पवन सिंह और पत्नी ज्योति सिंह को एक साथ मंच पर देख काफी खुश हुए फैंस

बता दे कि पिछले कुछ दिनों से पवन सिंह और उनकी पत्नी के बीच कुछ बात-विवाद चल रहा था जिस कारण से आरा के फैमिली कोर्ट में तलाक का केश भी चल रहा हैं, लेकिन अब ऐसा बताया जा रहा हैं कि दोनो पति – पत्नी के बीच का मतभेद खत्म हो चूका हैं। सोशल मीडिया के जरिये इस बात कि खबर लोगों के बीच पहले हि आ गयी थी, नॉमिनेशन के बाद पवन सिंह और उनकी पत्नी ज्योति सिंह को एक साथ मंच पर देखा तो पवन सिंह के फैंस काफी खुश हुए।

पवन सिंह का इच्छा थी कि उनकी पत्नी ज्योति सिंह भी सभा में कुछ कहे...

सासाराम में पवन सिंह के सभा में लोगों का जन सैलाब उम्र पड़ा था। मंच से पॉवरस्टार ने अपनी पत्नी और माँ का परिचय करवाया जनता से, ऐसा कहा जा सकता हैं कि शायद इतनी भीड़ में मंच पर रहने का यह उनके जीवन का पहला अनुभव रहा। चेहरे पर मुस्कान लिए ज्योति सिंह आगे आयी और तभी पवन सिंह ने उनसे धीरे से कुछ कहा, जैसे कि शायद पूछ रहे थे अपनी पत्नी से कि कुछ आपको भी बोलना हैं। जिसके बाद ज्योति सिंह ने मुस्कुराते हुए ना में सर हिला दिया।

पवन सिंह ने अपनी पत्नी से कहा आँचल फैलाकर जनता से आशीर्वाद मांग लीजिये।
जनसभा का मंच पर पवन सिंह सभा को संबोधित कर रहे थे तो उनकी इच्छा थी कि उनकी पत्नी ज्योति सिंह भी सभा में कुछ कहे, पत्नी ज्योति सिंह ने मुस्कुराते हुए इनकार किया और आगे बढ़कर पवन सिंह के कानों में कुछ कहने लगी। फिर पवन सिंह ने पत्नी ज्योति सिंह से कहा कि आप सिर्फ हाथ जोड़ लीजिए और तभी भीड़ से काफी आवाज़ आने लगी लोगों ने जबरदस्त नारेबाजी भी कटने लगे तभी पवन सिंह ने अपनी पत्नी से कहा कि आप सिर्फ अपनी आँचल फैलाकर जनता से आशीर्वाद मांग लीजिये। जिसके बाद पूरा माहौल हि जबरदस्त शोर शराबे में गूंज उठा।

पटना से जनतक न्यूज संवाददाता-रिया सिंह की रिपोर्ट

B.p Singh
Author: B.p Singh

Leave a Comment