become an author

क्रिकेटर शोएब अख्तर ने इस खूबसूरत लड़की से अधेड़ उम्र में किया निकाह, देखें फोटो

क्रिकेटर शोएब अख्तर (Shoaib Akhtar) ने अपने क्रिकेटिंग करियर के दौरान कई रिकार्ड्स बनाए.अपने दौर के एक ऐसे क्रिकेटर रहे हैं जो मैदान के अंदर और मैदान के बाहर किसी न किसी कारण लाइमलाइट में हमेशा बने रहते थे.रावलपिंडी एक्सप्रेस के नाम से मशहूर पूर्व पाकिस्तान तेज गेंदबाज शोएब अख्तर एक विवादित क्रिकेटर रहे हैं. समय-समय पर कई विवादों में उनका नाम रहा हैं.

फ़ाइल फ़ोटो-शोएब अख्तर

एक विवाद ऐसा ही उनके निकाह से जुड़ रहा हैं. बताते चलें कि 11 नवंबर 2014 को शोएब अख्तर ने रुबाब खान नाम की बेहद ही हसीन और खूबसूरत लड़की से शादी की थी. अख्तर और रुबाब की जोड़ी परफेक्ट मानी जाती हैं लेकिन उनका शादी के दौरान एक बखेड़ा खड़ा क्योंकि दोनों के उम्र में काफी फासला हो गया था.जब अख्तर 38 साल के थे जबकि रुबाब महज 20 साल की थी.

शोएब अख्तर-फ़ाइल फ़ोटो

अख्तर ने खुद से आधी उम्र की लड़की से निकाह किया था. जिससे उनका निकाह काफी चर्चाओं में रहा था. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार अख्तर ने अपने अब्बू-अम्मी की मौजूदगी में खैबर पख्तून ख्वाह प्रांत के हरिपुर में निकाह किया था और निकाह में 5 लाख रुपए का मेहर रखा गया था.शोएब अख्तर शादी से पहले हज पर गए थे इस दौरान  हज से लौटने के बाद दोनों के परिवार वाले मिले और रिश्ता तय हो गया था. हालाँकि शुरुआत में अख्तर ने इन सभी खबरों को बकवास बताया था.

शोएब अख्तर फ़ाइल फ़ोटो

लेकिन जब निकाह की फोटो सोशल मीडिया पर आई तब सभी ने इस तूफानी गेंदबाज को निकाह की बधाईयाँ दी थी. अख्तर और रुबाब ने साल 2014 में शादी की थी. जिसके दो साल बाद नवंबर 2016 में उन्होंने अपने पहले बच्चे मोहम्मद मिकाइल अली का स्वागत किया और जुलाई 2019 में वे दूसरी बार एक बेटे के माता-पिता बने.

जनतक न्यूज – शिवरंजन सिंह रघुवंशी की रिपोर्ट

Jan Tak News
Author: Jan Tak News

Leave a Comment