become an author

क्या अब हो जायेगा रिव्यू सिस्टम बंद

ऐसा बहुत कम बार हुआ है जब महेंद्र सिंह धोनी ने रिव्यू लिया हो और खिलाड़ी आउट ना हुआ हो. लेकिन आईपीएल 16 में 27 अप्रैल को ऐसा हो गया. राजस्थान रॉयल्स की पारी का चौथा ओवर चल रहा था. चेन्नई के गेंदबाज तीक्षणा गेंदबाजी कर रहे थे. इस ओवर में राजस्थान के बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल ने स्वीप शॉट लगाने की कोशिश की लेकिन गेंद उनके पैड पर लगी. चेन्नई ने जमकर अपील की, लेकिन अंपायर ने नॉट आउट करार दिया. फिर धोनी ने रिव्यू लिया लेकिन जायसवाल नॉट आउट ही रहे. सोशल मीडिया पर चर्चा होने लगी कि ‘धोनी रिव्यू सिस्टम’ भी फेल होता है.

#RajasthanRoyals #ChennaiSuperKings #CSKvsRR #RRvCSK #MahendraSinghDhoni #DhoniReviewSystem #DRS #YashasviJaiswal #News #jantaknewsbihar

Jan Tak News
Author: Jan Tak News

Leave a Comment