become an author

कहलगांव नंदलालपुर के चांदनी चौक स्थित पासवान टोला में एक सप्ताह पूर्व लगी आग को राहत देने के लिए पहुंचे मारवाड़ी युवा समाज

कहलगांव नंदलालपुर के चांदनी चौक स्थित पासवान टोला में एक सप्ताह पूर्व लगी आग को राहत देने के लिए पहुंचे मारवाड़ी युवा समाज बाराहाट ईशीपुर के तरफ से राहत सामग्री की व्यवस्था की गई जिसमें स्टील का बर्तन, महिला पुरुष बूढ़े और बच्चों का कपड़ा, चावल आटा एवं कई सामानों का वितरण किया गया साथ ही साथ चावल आटा के अलावे छोटे-छोटे बच्चों को बिस्किट दिया गया

राहत सामग्री के साथ उपस्थित लोग

उक्त अवसर पर सचिन केजरीवाल ,नंदी शर्मा ,स्काउट के जिला प्रशिक्षक मुकेश आजाद, साहित्यकार अमरेंद्र तिवारी छोटी बच्ची इपसीता कुमारी, कन्हैया खेतान और अन्य मारवाड़ी युवाओं के समाज ने आगे बढ़ चढ़कर आगलगी वाले परिवार का सहयोग मे भाग लिया।

जनतक न्यूज संवाददाता-छोटू सिंह की रिपोर्ट

Jan Tak News
Author: Jan Tak News

Leave a Comment