become an author

कहलगांव के बरैनी प्रखंड में नौ दिवसीय यज्ञ के आज किया गया शुभारंभ

BIHAR ( BHAGALPUR ): नौ दिवसीय यज्ञ हो रहा है कहलगांव के बरैनी में, 15 मई यानी कि आज से 11 कुंडिये यज्ञ शुरू हो रहा है और यह यज्ञ 23 मई तक चलेगा । यह श्री श्री 1008 महा विष्णु यज्ञ है,और आज शुभारंभ किया गया , जिसके आचार्य आदरणीय श्री अशोक झा जी कथा वाचक आदरणीय देवी रश्मि किशोरी जी श्री धाम वृंदावन से पधारी हैं ।कथावाचक के द्वारा भगवान श्री राम नाम की महिमा का वर्णन किया जायेगा और रामायण के रचाईता श्री तुलसीदास जी के भी चरित्र पर संक्षिप्त वर्णन होगा।

जयकारों के बीच सभी ने जल भरा

यज्ञ का शुभारंभ कलश यात्रा के साथ शुरू किया गया।गांव की सैकड़ों महिलाओं ने सिर पर कलश रखकर नदी के तट पर पहुंची। जयकारों के बीच सभी ने जल भरा। इसके बाद सभी ने पूजित स्थल पर कलश की स्थापना की।नौ दिवसीय यज्ञ के पहले दिन में श्रद्धालुओं ने बढ़चढ़ कर भाग लिया।

ये रहे मौजूद

इस यज्ञ उदघाटन में अध्यक्ष श्री सुनील राय, उपाध्यक्ष श्री मंजय रविदास, सचिव श्री बलराम सिन्हा, कोषाध्यक्ष श्री सत्यजीत पासवान, श्री प्रमोद राय, मुख्य जजमान मुकेश कुमार सिंह एवं धर्मपत्नी श्रीमती सुधा सिंह, जजमान श्री पवन कुमार सिन्हा, विनोद राय, जनार्दन पासवान, विजय रविदास, शिवनंदन सिंह, प्रभाकर सिन्हा, विकेश कुमार, रिंकू सिंह, विकास कुमार, अजय कुमार, चंद्रशेखर सिंह, बब्बन राम उद्घाटन करता इंजीनियर सुभानंद मुकेश प्रदेश महासचिव जदयू श्री मिथुन यादव जिला परिषद अध्यक्ष, श्रीमती रिंकू सिन्हा जिला परिषद सदस्य श्री विपिन बिहारी सिंह जिला अध्यक्ष जदयू श्री पवन कुमार भारती श्री राजीव कुमार सिन्हा भी सम्मिलित हुए ।

पटना से जनतक न्यूज संवाददाता-रिया सिंह की रिपोर्ट

B.p Singh
Author: B.p Singh

Leave a Comment