भगालपुर: कहलगांव अनुमंडल के उत्तर वाहिनी गंगा तट पर स्थित श्री बाबा बटेश्वर नाथ महोत्सव में केंद्रीय रेलवे रेलयात्री संघ, गंगा समग्र एवं रामायण रिसर्च काउंसलिंग के संयुक्त तत्वाधान में सावन मास में प्रतिदिन बनारस के तर्ज पर हो रहे श्री गंगा महाआरती में भागलपुर के एसएसपी आनंद कुमार ,एसडीपीओ1 शिवानंद सिंह,एसडीपीओ 2 अर्जुन गुप्ता थाना प्रभारी आदि शामिल हुए।

शांति व्यवस्था और श्रद्धालुओं की सुरक्षा का रखा गया है ध्यान:
बताते चले कि इस तरह गंगा महाआरती हर साल किया जाता है जिस आरती में भक्तों की एकजुटता के साथ साथ सम्पूर्ण वातावरण ही भक्तिमय हो जाता है, इस गंगा महाआरती के साथ साथ पूरे 1 माह तक चलने वाला श्रावणी मेला बहुत ही खास है, यहाँ सुरक्षा व्यवस्था का इंतजाम, शुद्ध पेयजल, एवं जगह जगह पर पूरे मेला में CCTV कैमरा लगाया गया है ताकि मेला में हो रहे किसी भी अप्रिय घटना पर प्रशाशन पूरी तरह से नजर रख सके
भक्तों का लगा रहा जमावड़ा:

सोमवार को श्री बाबा बटेश्वरनाथ में जलाभिषेक को लेकर भारी संख्या में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी रही,केंद्रीय रेलवे रेलयात्री संघ के अध्यक्ष विष्णु खेतान सहित मुख्य रूप से एसएसपी,एसडीपीओ सहित सभी पदाधिकारियों की मौजूदगी रही- उन्हें श्री बाबा बटेश्वरनाथ का प्रतीक चिन्ह और अंगवस्त्र देकर सम्मानित किए। पूरा मेला परिसर को संस्था द्वारा सीसीटीवी कैमरा से लैस रखा गया है। एसएसपी ने कहा कि बटेश्वर महोत्सव के लिए एसएसपी ने। केंद्रीय रेलवे रेलयात्री संघ के अध्यक्ष विष्णु खेतान,अनुराधा खेतान को धन्यवाद दिया। कहा कि सुरक्षा को लेकर पुलिस मुस्तैद रहेगी।
कहलगांव से जनतंक न्यूज संवाददाता-शिवरंजन सिंह की रिपोर्ट
