BHAGALPUR (KAHALGAON) : कहलगाँव सियॉ पंचायत के बरैनी गांव मे श्री श्री 1008 महा विष्णु महायज्ञ 11 कुंडली यज्ञ हो रहा है, यह नौ दिवसीय यज्ञ के सातवें दिन के आयोजन में श्री राम कथावाचिका देवी रश्मि किशोरी जी ने मंच पूजन किया आरती के साथ और श्री राम कथा झांकी के साथ प्रारंभ किया।
दशरथ के जैसा पिता ना हुआ है ना ही होगा।
जय श्री सीताराम सप्तम दिवस के भाव में परम पूज्य बाबा तुलसी की रचित रामचरितमानस की कथा हम सब ने श्रवण की आज के समय में कई बार यह प्रश्न हमारे जीवन में आता है की प्रभु राम 14 वर्ष के लिए ही बनवास क्यों गए तो आज 14 वर्ष के लिए भगवान क्यों गए यह श्रवन करेंगे भगवान श्री राम ने केवट पर किस प्रकार से कृपा किये और अन्य लोगों का कल्याण किया साधु संतों पर कृपा की और भगवान राम प्रयागराज में मुनिवर भारद्वाज जी से भेंट करते हुए मुनिवर वाल्मीकि जी से भेंट करते हुए चित्रकूट पधारे इधर मंत्री सुमंत जी वापस आते है ,तो देखते है कि राम के वियोग में महाराज दशरथ का स्वर्गवास हो गया। संसार में पिता बहुत हुए हैं परंतु दशरथ के जैसा पिता ना हुआ है ना ही होगा।
कथा मंच के मुख्य अतिथि भी मौजूद रहे
कथा मंच के मुख्य अतिथियों में सर्वदलीय समिति के अध्यक्ष श्री पवन कुमार भारती, संरक्षक श्री प्रवीण कुमार राणा, उपाध्यक्ष श्री सुरेंद्र प्रसाद सिंह, चिकू सिंह रघुवंशी, प्रधान महासचिव श्री गौतम चौधरी, महासचिव दिवाकर सिन्हा, पंकज कुमार, संतोष कुमार गुप्ता,ब्रजेश कुमार, मीडिया प्रभारी नितीन कुमार ने दीप प्रज्वलित कर कथा वाचिका को सम्मानित किया। मंच का संचालन गोपाल कुमार और प्रशांत कुमार ने संयुक्त रुप से किया। यज्ञ व कथा मे धिरे धिरे अपार संख्या में क्षेत्र के श्रद्धलु उपस्थित हो रहे है श्रद्धालु भक्तिरस डुबो कर आनंद उठा रहे है।
उधर श्रद्धालु यज्ञ पंडाल का ललिता कुमारी, रेखा कुमारी, सुखिया कुमारी 24 धंटा एवं 12 धंटा के लिए महिला श्रीमती वृंदा देवी पूर्व प्रत्याशी पंचायत समिति, एवं पुरुष राहुल कुमार, विक्की कुमार, रोहित कुमार, सोनू कुमार के द्वारा लगातार त्रिपेखन लगाया जा रहा है।
पटना से जनतक न्यूज संवाददाता-शिव रंजन सिंह की रिपोर्ट
