एक बार फिर झारखंड में बेखौफ अपराधियों ने पूरे तंत्र को चुनौती दी है।देवघर में कल देर रात व्यवसायी सुधाकर झा की सुरक्षा में प्रतिनियुक्त दो जवानों को अपराधियों ने मार डाला।

नगर थाना से महज 500 मीटर की दूरी पर बेखौफ अपराधियों ने सुधाकर झा के घर पर हमला बोला, जवानों ने अपराधियों का डट कर मुकाबला किया, लेकिन अपराधियों की गोली की शिकार हो गए।घटनास्थल पर पहुंचे थाना प्रभारी पर भी अपराधियों ने फायरिंग की।अपराधियों के इस बढ़े मनोबल ने राज्य सरकार के कुशासन की पोल खोल कर रख दी है।शहीद जवान की पुष्टि संतोष यादव और रवि कुमार मिश्रा के रूप में हुई है !
Jharkhand
