become an author

अपराधियों ने झारखंड पुलिस के दो जवानों की गोली मार कर की हत्या

एक बार फिर झारखंड में बेखौफ अपराधियों ने पूरे तंत्र को चुनौती दी है।देवघर में कल देर रात व्यवसायी सुधाकर झा की सुरक्षा में प्रतिनियुक्त दो जवानों को अपराधियों ने मार डाला।

सन्तोष यादव-फ़ाइल फ़ोटो

नगर थाना से महज 500 मीटर की दूरी पर बेखौफ अपराधियों ने सुधाकर झा के घर पर हमला बोला, जवानों ने अपराधियों का डट कर मुकाबला किया, लेकिन अपराधियों की गोली की शिकार हो गए।घटनास्थल पर पहुंचे थाना प्रभारी पर भी अपराधियों ने फायरिंग की।अपराधियों के इस बढ़े मनोबल ने राज्य सरकार के कुशासन की पोल खोल कर रख दी है।शहीद जवान की पुष्टि संतोष यादव और रवि कुमार मिश्रा के रूप में हुई है !

Jharkhand

Jan Tak News
Author: Jan Tak News

Leave a Comment